
[source](https://www.insidesport.co/ind-vs-aus-1st-test-day-1-live-score-india-vs-australia-hotstar-live-streaming-stumps-first-day-goes-to-australia-despite-at-adelaide-oval-kohlis-brilliant-74-run-knock-score-233-6/)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज आज से स्टार्ट हो गया है, जिसमें इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैच खेलने हैं, सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला जा रहा है, और पहले दिन का खेल में भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 233 रन बना बना ली है, आइए विस्तार से जानते है|
भारत और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 233 रन बना लिया है, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करने आये, पारी का पहला विकेट बिना किसी रनों में गिरा, पृथ्वी शो बिना किसी रन बनाए आउट हुए, बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने आए, और पारी को संभाला, पारी का दूसरा विकेट 32 रनों में गिरा मयंक अग्रवाल 40 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए, अगले बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए और चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को संभाला, पारी का तीसरा विकेट 100 रनों में गिरा, चेतेश्वर पुजारा 160 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए, अगले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आए, और विराट कोहली के साथ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, पारी का चौथा विकेट 188 रनों में गिरा, विराट कोहली शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 180 गेंदों में 74 रन बनाकर रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद हनुमान बिहारी बल्लेबाजी करने आए, इस बीच पारी का पांचवां विकेट गिरा, अजिंक्य रहाणे 92 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए, अगले बल्लेबाज रिद्धिमान साहा बल्लेबाजी करने आए, इस बीच पारी का छठा विकेट 206 रनों में गिरा, हनुमान बिहारी 25 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए, अगले बल्लेबाज रविचंद्र अश्विन बल्लेबाजी करने आए और वर्धमान शाह के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, वर्तमान साहब 25 गेंदों में 9 रन और रविचंद्र अश्विन 17 गेंदों में 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है, यहां पर पहले दिन का खेल खत्म हुआ| इस तरह से भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 233 रन बना लिया है|
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पहले दिन का खेल में मिशेल स्टार्क को दो विकेट मिले, जोश हेजलवुड, पेट कमिंस, और नाथन ल्योन को एक-एक विकेट मिले|
ऑस्ट्रेलियाई टीम- टिम पेन (c & wk), स्टीवन स्मिथ, जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मारनस लेबुस्चगने, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, नाथन लियोन।
भारतीय टीम- विराट कोहली (c), पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (wk), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।
[reference](https://www.insidesport.co/ind-vs-aus-1st-test-day-1-live-score-india-vs-australia-hotstar-live-streaming-stumps-first-day-goes-to-australia-despite-at-adelaide-oval-kohlis-brilliant-74-run-knock-score-233-6/)